Bajaj CNG Motorcycle : Bajaj ने किया कमाल ! पेट्रोल और इलेक्ट्रिक नहीं, बना डाली देश की पहली CNG से चलने वाली बाइक !

Bajaj CNG Motorcycle : भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने जैसे रफ्तार सी पकड़ ली है | हर महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ती ही जा रही है | लेकिन इसी बीच बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने कुछ अलग आविष्कार कर दिखाया है | पेट्रोल और इलेक्ट्रिक को छोड़कर बजाज कंपनी ने देश की पहली CNG Motorcycle तैयार कर ली है | अभी तक आपने कारों में ही सीएनजी वेरिएंट देखा होगा, लेकिन अब बजाज ने सीएनजी से चलने वाली बाइक भी तैयार कर ली है |

देश में कारों में सीएनजी का इस्तेमाल 2010 से किया जा रहा है लेकिन टू-व्हीलर्स के लिए यह अभी तक बहुत कम इस्तेमाल होती है | दरअसल, कुछ स्कूटर्स में RTO-अप्रूव्ड सीएनजी कन्वर्जन किट्स देखी गईं लेकिन किसी कंपनी ने अभी तक फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली कोई मोटरसाइकिल नहीं बनाई गई | अब जल्द ही बजाज भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है | हम आपको Bajaj CNG Motorcycle के बारे में विस्तार से बताएंगे कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े……

Bajaj CNG Motorcycle

Bajaj CNG Motorcycle कितना होगा माइलेज ?

Bajaj CNG Motorcycle की खास बात यह है कि यह सीएनजी पर आधारित है और सीएनजी, पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ती है | इसलिए स्वाभाविक है कि सीएनजी बाइक का माइलेज भी पेट्रोल बाइक के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर होगा | और बजाज सीएनजी सेगमेंट में जल्द ही अपना दबदबा बना लेगी, जिससे हीरो स्प्लेंडर जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल के लिए भी यह सबसे बड़ी प्रतित्वंदी साबित हो सकती है | एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक सेगमेंट में बजाज अभी प्लेटिना और सीटी मोटरसाइकिल बेचती है. इनमें प्लेटिना ज्यादा माइलेज देती है, जो ARAI के अनुसार 70kmpl तक है |उम्मीद है कि आने वाली सीएनजी बाइक का माइलेज इससे भी ज्यादा होगा हो सकता है | ये अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बन जाए |

Bajaj CNG Motorcycle फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

BAJAJ कंपनी देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल में 110 CC का इंजन दे सकती है, जो की बजाज प्लैटिना और CT 110X में पहले से ही दिया हुआ है | यह इंजन पेट्रोल पर अधिकतम 8.6 Ps की पावर और 9.81NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.इसके साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है | बताया जा रहा है कि इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी यह रहेगी कि इसे आप सीएनजी और पेट्रोल दोनों से ही चला सकते हैं. कंपनी इसमें एक डेडीकेटेड स्विच देगी, जिससे यूजर सीएनजी से पेट्रोल या पेट्रोल से सीएनजी में बदल सकते हैं. हालांकि पेट्रोल टैंक अपने सामान्य स्थिति में होगा. लेकिन CNG टैंक को सीट के नीचे लगाया जाएगा | यह Bajaj CNG Motorcycle आप सभी के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है |

Bajaj CNG Motorcycle लॉन्चिंग डेट और कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अगले महीने बजाज अपनी पहली Bajaj CNG Motorcycle लॉन्च करने जा रहे हैं | कंपनी के MD राजीव बजाज भी इस बात को कन्फर्म कर चुके हैं। आपको बता दे की बजाज कंपनी देश की पहली CNG BIKE जून 2024 में लॉन्च करेगी | यह एक नया अविष्कार है, जो की ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकता है | बजाज कंपनी की इस नई CNG बाइक को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है | कंपनी द्वारा इस मोटरसाइकिल की कीमत को अभी तय नहीं किया गया है | अगर आप भी यह मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं या इससे रिलेटेड अपडेट रहना चाहते हैं तो , हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्दी से जल्दी जुड़े |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top