Honda करने जा रहा लॉन्च ये नया स्कूटर, मिलेगी 117 Kmph की टॉप स्पीड और 40 Kmpl की माइलेज

Honda PCX160 scooter

हौंडा ने लॉन्च किया नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे लगा हुआ है 156 cc का शानदार पावरफुल इंजन। हम बात कर रहे हैं Honda PCX160 स्कूटर की जो कि आता है 117 Kmph की माइलेज के साथ। इस स्कूटर का लुक देख आप इसके दीवाने हो जायेंगे क्यूंकि इसे काफी कूल और स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे एक दो जगह टेस्टिंग करते वक़्त स्पॉट भी किया गया है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, माइलेज और कीमत।

आता है ताकतवर इंजन के साथ

हौंडा भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन दो पहिया वाहनों के लिए जानी जाती है जिनमे बाइक और स्कूटर दोनों ही शामिल हैं। एक बार फिर से हौंडा ने बढ़िया टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर काफी मेहनत और टाइम के बाद एक धांसू स्कूटर बनाया हैं। इस स्कूटर में 156 cc का इंजन देखने को मिलता हैं। वहीं बात करें माइलेज की तो ये स्कूटर 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने के सक्षम हैं।

पावर के मामले में भी है एक नंबर

Honda PCX160 Scooter का इंजन वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक OHC सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 15 Nm की पीक टार्क प्रोड्यूस कर सकता हैं और 15.8 PS की पावर जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर के आगे और पिछले दोनों टायर में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जिस से ब्रैकिंग के वक़्त स्मूथ एक्सपीरियंस मिल सके। इस स्कूटर में हमे 8.1 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है जो इसके लिए काफी है।

कीमत नहीं ज्यादा और EMI प्लान भी हैं

इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर देखने को मिलता है और इस स्कूटर को फ़ीचरिस्टिक लुक देने की कंपनी ने पूरी कोशिश की है। ये केवल सेल्फ स्टार्ट बटन के साथ आता है इसमें किसी भी तरह की किक देखने को नहीं मिलती। और कंपनी ने बताया है की इसे जुलाई महीने से पहले लॉन्च कर दिया जायेगा। इस स्कूटर की कीमत राखी गयी है ₹1,20,000 रुपए साथ में कंपनी का दावा है कि लॉन्च की तारीख करीब आते हैं वो कुछ EMI प्लान्स भी निकालेंगे।

Also Read: भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 150 Km की रेंज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top