708km की दमदार रेंज और मोबाइल से भी तेज होगी चार्ज, कंपनी ने लांच की शानदार फीचर्स वाली Kia EV 6 Electric Car कीमत भी होगी कम !

Kia EV 6 Electric Car : आज के समय में देखा जाए तो ज्यादातर लोगों की पसंद अब इलेक्ट्रिक कार बन गई है | मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार अपना दबदबा बना रही है | अगर आप कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इस इलेक्ट्रिक कार पर भी अपनी नजर डालने क्योंकि कार की भारतीय मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर दिन कोई ना कोई कंपनी अपनी नई डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है | ऐसे में Kia कंपनी कैसे पीछे रह सकती थी |

Kia कंपनी ने भी भारतीय बाजार में पहला इलेक्ट्रिक कार मॉडल Kia EV 6 Electric Car इस साल जून में लॉन्च किया है | इस इलेक्ट्रिक कार की 100 यूनिट ही भारत को बिक्री के लिए एलॉट की गई थी | लेकिन कंपनी ने इसकी दूसरा यूनिट डिलीवरी की, यह कार जब लॉन्च हो रही थी तब इसका ARAI रेंज वाला मॉडल अवेलेबल नहीं था | पर अब कंपनी ने इस कार में दावा किया है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर पहले से भी लंबा सफर तय कर सकेगी | यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है |

Kia EV 6 Electric Car

Kia EV 6 Electric Car के शानदार फीचर्स

Kia EV 6 Electric Car कंपनी ने काफी सारे शानदार फीचर से इस इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया है | जो की देखने में काफी ज्यादा आकर्षक है | हम इसके शानदार फीचर्स की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक कार अब तक के सबसे एडवांस और शानदार फीचर देखने को मिलेंगे | Kia EV 6 मैं 10 से ज्यादा एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम है | जैसे अब एडाप्टिव कंट्रोल, लैंड कीपिंग एसिस्ट, ब्लाइंड सपोर्ट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कलीसियाओं अवॉइडेंस, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट | Kia EV 6 में Kia कनेक्ट सिस्टम भी दिया गया है | जो 60+ फीचर्स देता है | जैसे रिमोट कंट्रोल, नेवीगेशन, डायग्नोस्टिक और एंटरटेनमेंट | इस इलेक्ट्रिक कार में व्हीकल तो लोड फंक्शन भी दिया गया है, जो 3.6 Kw पावर सप्लाई कर सकता है और कई डिवाइस को चलाने या दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में मदद कर सकता है |

Kia EV 6 Electric Car दमदार रेंज और बैटरी

इंडिया स्पीक ऑल इलेक्ट्रिक Kia EV 6 Electric Car में एक बार चार्ज करने पर 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है | ग्लोबल अगर देखा जाए तो इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की WLTP स्ट्रीट फाइट रेंज एक बार में चार्ज होने पर 528 किलोमीटर ही है | हालांकि और भारत में अब इसका ARAI द्वारा टेस्ट किया गया है | और कंपनी का यह दावा किया गया है कि अब यह कार एक बार चार्ज करने पर 708 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेट देने में सक्षम है | Kia EV 6 के दो वेरिएंट्स है एक रियर व्हील ड्राइव वर्जन और एक ऑल व्हील ड्राइव वर्जन है | RWD वर्जन 223 bhp और 350nm तर्क देता है, जबकि AWD वर्जन 320.5 bhp और 605 nm टॉर्क देता है | Kia EV 6 अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो बैटरी को 0 से 80% तक 18 मिनट में चार्ज कर सकता है | Kia EV 6 मैं तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं : ECO मोड, नॉरमल मॉड और स्पोर्ट मोड जो अलग-अलग ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने के लिए सक्षम है |

Kia EV 6 Electric Car लुक और डिजाइन

Kia एक साउथ कोरियन कार डिजाइनर है | जो हुंडई मोटर ग्रुप का एक हिस्सा है | 1994 kia कार बना रहा है, और वह दुनिया के टॉप कार मै न्युफैक्चरर्स में एक है | Kia EV 6 Electric Car की पहचान उसकी क्वालिटी, रियलिटी और इनोवेशन के लिए है | कंपनी ने शानदार फीचर से भरपूर इस इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया है | इसमें कई तरीके के वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं | इसमें अब तक की सबसे दमदार रेंज और बैट्री पैक भी शामिल है | इसकी डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे आकर्षक डिजाइन से बनाया गया है | जो देखने में बिल्कुल आकर्षक नजर आता है | कंपनी का दवा है कि यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा में रहने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी | Kia कंपनी का लक्ष्य है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्केट में लीडर बना रहना |

Kia EV 6 Electric Car की कीमत और EMI प्लान

जैसा कि आप जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने काफी सारे शानदार फीचर्स के साथ बनाया है | जिससे इसकी भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड हो रही है | कंपनी द्वारा इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत को 60.95 लाख से 70.00 लख रुपए रखा गया है | देखा जाए तो यह थोड़ी ज्यादा कीमत लगती है | लेकिन कंपनी ने सभी आम आदमी के लिए एक शानदार ऑफर भी निकला है | जिसमें आप केवल 10000 का डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक कार को अपने घर ले जा सकते हैं | यह ऑफर बहुत ही कम समय तक है | इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए और इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top